Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

आरपीएससी परीक्षा • डमी कैंडिडेट के पकड़े जाने का सिलसिला जारी,

FavoriteLoadingAdd to favorites

परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन में फर्जी सिटी रिपोर्टर | अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थियों के पकड़ने का सिलसिला जारी है। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच दौरान बरती जा रही सतर्कता से बुधवार को वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा- 2022 में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर डमी अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा देने का मामला सामने आया है। आयोग द्वारा मूल व डमी अभ्यर्थी के विरुद्ध सिविल लाइंस थाना अजमेर में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने डमी कैंडिडेट भैराराम को गिरफ्तार कर अभ्यर्थी गिरफ्तार लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। डमी कैंडिडेट ने आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 के सामान्य ज्ञान एवं शैक्षणिक मनोविज्ञान की परीक्षा 22 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक एवं हिन्दी विषय की परीक्षा 22 दिसंबर 2022 को ही अपराह्न 2 से 4.30 तक आयोजित की गई थी। इसमें रोल नम्बर 1908734 का अभ्यर्थी ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम को आयोग द्वारा उदयपुर शहर में परीक्षा केन्द्र 33-0007 राजकीय फतह सी.सै. स्कूल सूरजपोल के बाहर, आरसीए कॉलेज के सामने, उदयपुर आवंटित किया गया था। कैंडिडेट ने दी दोनों परीक्षाएं आयोग के रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि अभ्यर्थी ओमप्रकाश के स्थान पर भैराराम विश्नोई (ईशरवाल) निवासी करावड़ी, तहसील जिला सांचौर ने दोनों परीक्षाएं दी। जांच में पता चला कि परीक्षा के दौरान उपस्थिति पत्रक पर ओमप्रकाश ने प्रवे आरपीएससी परीक्षा • डमी कैंडिडेट के पकड़े जाने का सिलसिला जारी, श- – पत्र में छेड़छाड़ कर भैराराम ओम प्रकाश की फोटो चस्पा कर भैराराम से परीक्षा दिलवाई है। आरोपी ने खुद भी दी थी प्राध्यापक परीक्षा भैराराम प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा विभाग) हिन्दी 2022 परीक्षा का भी अभ्यर्थी है। उसे दस्तावेज सत्यापन के लिए बुधवार आयोग कार्यालय बुलाया गया था। दस्तावेजों की जांच में वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 में डमी अभ्यर्थी के रूप में ओमप्रकाश के स्थान पर परीक्षा देने का कृत्य किया जाना स्पष्ट हुआ । भैरा राम ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top