जयपुर आरएएस मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर बुधवार को अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने तथ्यों के आधार पर इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग रखी। उप मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान से सुना और सकारात्मक आश्वासन दिया। अभ्यर्थियों ने बताया कि आरपीएससी ने तैयारी के लिए कम समय दिया है, जबकि यूपीएससी पर्याप्त समय देती है। इस परीक्षा में 20 से अधिक विषय है, जिनकी तैयारी 3 महीने में करना संभव नहीं है। गौरतलब है कि अभ्यर्थी कई दिनों से इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। आरपीएससी ने 27- 28 जनवरी को इस परीक्षा की तिथि घोषित कर रखी है। मुख्यमंत्री से मिले शिक्षक शैक्षिक नियम-2021 के संशोधन की मांग रखी ब यु जय स रात पास चेन पर बद पास लेि ल जयपुर | पदोन्नति संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और शैक्षिक नियम-2021 में संशोधन का गजट नोटिफिकेशन जारी करने की ने मांग रखी। समिति के प्रदेश संरक्षक ब मुकेश कुमार मीणा और प्रदेश अध्यक्ष 1 रामकेश दौसा ने बताया कि पिछली स सरकार ने राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम- 2021 में गजट नोटिफिकेशन से पूर्व डिग्री कर चुके शिक्षकों को पदोन्नतियों में राहत प्रदान करने को लेकर फैसला लिया गया था। सरकार इसका नोटिफिकेशन जारी करवाए।