अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा- 2020 सवालों के घेरे में है साल 2021 में आयोजित परीक्षा को लेकर पेपर लीक नकल की बातसामने आई है। अब सरकार और आयोग को उच्च स्तर पर ही फैसला लेना होगा।आयोग ने 13 से 15 सितंबर 2021 तक सब इंस्पेक्टर प्लाटून कमांडरपुलिस प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन यों मानता है आयोग किया। परीक्षा अजमेर, जयपुर, पेपर लीक जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, राजसमंद और पाली जिला मुख्यालय पर कराई गई। इसमें 7.97 लाख आवेदन मिले थे, जबकि परीक्षा में मात्र 3.83 लाख अभ्यर्थी बैठे लिखित परीक्षा के बाद20हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता के पात्र घोषित हुए। यह परीक्षा पुलिस मुख्यालय ने कराई थी। इसके बाद आयोग ने पिछले साल 3293 पात्र अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए।आयोग के नियमों को मानें तो परीक्षा की शुरुआत से घंटे या उससे पहले परीक्षा केंद्र अथवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेपर वायरल हो तो उसेपेपरइनका कहना है ….एसओजी की जांच किन बिंदुओं पर चल रही है, यह वही बता सकते हैं आयोग स्तर से कोई जानकारी ली जाएगी तो भिजवाई जाएगी। परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी करना अनुचित होगा। रामनिवास मेहता, सचिव, आरपीएससीलीक माना जाता है। परीक्षा की तीन स्तर पर हुई परीक्षा की प्रक्रिया शुरुआत के आधे घंटे अथवा खत्म होने के बाद कोई पेपर वायरल होता है, तो उसे लीक की श्रेणी में नहीं माना जाता है।सब इंस्पेक्टर भर्ती तीन स्तर पर हुई। इसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और साक्षात्कार शामिल हैं। परीक्षा और साक्षात्कार आरपीएससी और शारीरिक दक्षता परीक्षा पीएचक्यू लेवल पर ली गई।फैक्ट फाइल9 फरवरी से 23 जून 2021 ऑनलाइन भरवाए फॉर्म13 से 15 सितंबर 2021 लिखित परीक्षा→ 24 दिसंबर 2021 20 हजार 359 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता के पात्र11 अप्रैल 2022 3293 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र» 23 जनवरी से 30 मई तक कराए साक्षात्कार1 जून 2023 को जारी हुआ अंतिम परिणाम