भजनलाल सरकार डमी कैंडिडेट्स का करेगी ‘इलाज’, DOIT और सी फेस ने मिलकर ऑथेंटिकेशन एप किया तैयार, आसानी से परीक्षा केंद्र पर फर्जी या डमी अभ्यर्थी को पकड़ेगा एप, RPSC, कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में होगा इस्तेमाल, अब तक परीक्षा में डमी अभ्यर्थियों को पकड़ने का नहीं फूलप्रूफ सिस्टम, अब यह एप चेहरा, आंखों की पुतलियां तक मैच करेगा, UIDAI के डेटा से जुड़ा है ऐप, तुरंत होगी परीक्षार्थी की जांच