आईआईटी और एनआईटी जैसेबड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में भीशिक्षक तैयार होंगे। इसके लिए 4साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशनप्रोग्राम शुरू होगा। प्रवेश के लिए’एनटीए’ नेशनल कॉमन एंट्रेसटेस्ट करवाएगी। अब तक बीएडकोर्स केवल राज्यवार करवायाजाता रहा। इसमें प्रवेश परीक्षा केबाद कॉलेज आवंटित होत थे।एनसीईटी कोर्स में बीएससी बीएडबीकॉम बीएड तथा बीए बीएडकोर्स होंगे। एक्सपर्ट्स का कहनाहै कि बड़े तकनीकी संस्थानों मेंबीएड होने से बेहतर शिक्षक मिलसकेंगे। एजुकेशन एक्सपर्ट देवशर्मा ने बताया कि एनसीईटी टेस्ट12 जून को होगा। प्रवेश परीक्षासीबीटी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोडपर 13 भाषाओं में होगी। इसमेंसम्मिलित होने के लिए ऑनलाइनआवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाचुकी है जो कि 30 अप्रैल तकआवेदन होंगे। प्रवेश परीक्षा में इसवर्ष 12वीं में अध्यनरत स्टूडेंट्सअथवा उतीर्ण भी सम्मिलित होसकेंगे। एनसीईटी की मेरिट केआधार पर आईआईटी खड़गपुर,जोधपुर, रोपड़ तथा भुवनेश्वर मेंप्रवेश मिलेगा। कई एनआईटीज,सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, रीजनलइंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन केइंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश हो सकेगा।64 प्रतिष्ठित संस्थान में भी प्रवेशपरीक्षा होगी। प्रदेश की सेंट्रलयूनिवर्सिटी भी इनमें शामिल हैं।